बिहार पृथ्वी दिवस: CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सुशील मोदी ने पौधारोपण के ‘मिशन 2.51 करोड़’ का किया समापन

बिहार में आज नें “बिहार पृथ्वी दिवस” के मौके पर जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और आम जनता ने भी बिना किसी कार्यक्रम के आयोजन के अपने घर-खेतों आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया है। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर राज्य में अभियान चला कर पौधे लगाए, आज पौधारोपण का मिशन 2.51 करोड़ पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना के आर ब्लाॉक-दीघा 6 लेन के किनारे पौधारोपण कर ‘मिशन 2.51 करोड़’ पौधारोपण अभियान का समापन किया है।

आपको बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके तहत आज “बिहार पृथ्वी दिवस” के मौके पर बिहार भर में पौधारोपण का मिशन 2.51 करोड़ पूरा हो गया है। आज एक दिन में ही साढ़े 8 लाख पौधों का रोपण हुआ है। “बिहार पृथ्वी दिवस” के मौके पर लोगों ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया है।

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर और मिशन 2.51 पौधारोपण को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि ‘मिशन 2.51 करोड़’ पौधारोपण अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर ढाई करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया था। कोरोना संकट की वजह से और इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश को देखते हुए एक जुलाई को ही इस अभियान की शुरुआत की गई थी।

इसके दूसरी ओर बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने “बिहार पृथ्वी दिवस” के अवसर पर अपने आवासीय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर ‘वृक्षों बचाओ, पौधे लगाओ’ की पहल करे तो हमारे देश में प्राकृतिक परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा। हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम लाकर इसे एक बड़े अभियान का रूप दिया है। परंतु यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। पर्यावरण की रक्षा के लिए सबको सजग होना पड़ेगा।

इसके अलावा उद्योग मंत्री श्याम रजक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लें। प्राकृतिक संपदाओं का उचित प्रयोग करें एवं पेड़-पौधों की रक्षा का दृढ़ निश्चय करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter