लखनऊ ( रिपोर्ट – आकाश ) : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां एक तरफ अन्य राज्यों में लोगो को बेड की सुविधा तक नही मिल रही है लोग, मरीज इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं । कई लोगों को आक्सीजन नही मिल रहा है जिसके कारण एक साथ कही ज्यादा संख्या में लोग मर रहे हैं ।
स्थिति इस हद तक खराब है कि लोग अस्पताल जाना ही नही चाहते और यह सब अस्पताल की लापरवाही का नतीजा कहा जा सकता है बीते दिन दिल्ली के कई अस्पताल जैसे गंगाराम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगो की एक साथ मौत हो गई । इसके बात भी अस्पतालों में ये सिलसिला रुका नही ।
CM योगी ने यह सब देखते हुए आदेश दिया है कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा, अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी । योगी सरकार के इस फैसले से लोगो में राहत है कि कम से कम ईलाज तो हो सकेगा और भटकना नही पड़ेगा । यूपी सरकार को यह फैसला बेहद सराहनीय है ।
यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल, बेड उपलब्ध होने पर कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती के लिए मना न करे। यदि सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है तो संबंधित अस्पताल उसे निजी चिकित्सालय में संदर्भित करेगा: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 25, 2021
प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज भुगतान के आधार पर उपचार कराने में यदि सक्षम नहीं होगा, तो ऐसी दशा में राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य दर पर वहां उसके इलाज का भुगतान करेगी। उपचार के अभाव में किसी भी मरीज का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए: CM श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 25, 2021
साथ ही हेल्पलाइन भी जारी की है अगर आपके शहर के जिम्मेदार फोन न उठाएँ तो सीधे इन नंबरों पर कॉल करके मदद मांगे क्योंकि अब किसी को तो जवाब देना ही होगा :
Yogi Adityanath ji(Hon’ble Chief Minister)
0522- 2236181, 2289010, 2236167, 2235435, 2235735, 2236838
Shri Keshav Prasad Maurya (Dy. Chief Minister )
0522-2238217
Dr. Dinesh Sharma (Dy. Chief Minister)
0522-2238088, 2213272
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
