(प्रदीप कुमार): कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव मुकाबले में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है।आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन था लेकिन उम्मीद के मुताबिक शशि थरूर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसी के साथ खड़गे और थरूर के बीच 17 अक्टूबर को मुकाबले की तारीख तय हो गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने इस बड़े चुनावी मुकाबले को लेकर एक बार फिर साफ किया कि कोई भी पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार नहीं है। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी चुनाव प्राधिकरण इस चुनावी मुकाबले को पारदर्शी स्वतंत्र और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठायेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावी मुकाबले को लेकर प्रचार की राजनीतिक हलचल भी बढ़ने लगी है। थरूर और खड़गे प्रचार में व्यस्त हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कर दिया है कि वह मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी के रिमोट कंट्रोल के रूप में काम नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर वह जीतते हैं, तो नियंत्रण उनके पास होगा।
Read Also – चंडीगढ़ में वायुसेना के वीरो ने एयर शो कर एयरफोर्स का पराक्रम दिखाया
ईधर शशि थरूर भी चुनाव प्रचार में व्यस्त है।नामांकन वापसी की तारीख बीतने से पहले ही थरूर ने साफ कर दिया कि वो चुनाव लड़ेंगे।थरूर ने खुद पर भरोसा जताने वाले नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि’मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगा जिन्होंने मेरे लिए अपना सब दांव पर लगा दिया है। मैं उन्हें कभी निराश नहीं होने दूंगा। मैं अध्यक्ष पद की इस दौड़ में अपने लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस के उन आम कार्यकर्ताओं के लिए हूं जिन्होंने मुझे संपर्क कर मुझसे यह चुनाव लड़ने का निवेदन किया है।
अब कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में केवल खड़गे-थरूर दो ही उम्मीदवार हैं। केएन त्रिपाठी का नामांकन पहले ही रद्द हो गया था। चुनावी मुक़ाबला तय होते ही अब खड़गे और थरूर दोनों उम्मीदवारों का प्रचार अभियान तेज हो जायेगा।अहमदाबाद से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई का दौरा भी करेंगे।इसके बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक खड़गे अगले पांच दिनों में कम से कम 10 राज्यों की राजधानियों का दौरा करेंगे। साथ ही प्रदेश कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे।
17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
