करनाल (विकास मेहला की रिपोर्ट)– बारिश के बीच कांग्रेस और NSUI ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। NSUI की मांग है कि देश में जो JEE -NEET का एग्जाम होना है उसके समय को लेकर सरकार हल निकाले, क्योंकि कोरोना के कारण बच्चों के लिए ये एग्जाम खतरे से खाली नहीं है।
देश में इन दिनों जहां कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं विपक्ष भी सरकार को इस बात पर घेरने में जुटा है कि सरकार अपना हठ त्याग करके उन बच्चों के लिए कोई विकल्प निकाले जो फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं या फिर जिन्होंने JEE – NEET की परीक्षा देकर अपनी पढ़ाई आगे बढ़ानी है। NSUI और कांग्रेस ने मिलकर करनाल में जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया, सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ये साफ किया कि वो परीक्षा लेने के खिलाफ नहीं है वो इस बात के खिलाफ हैं कि उसके समय में बदलाव होना चाहिए ।
Also Read: NEET-JEE परीक्षा सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का मंथन !
क्योंकि अभी कोरोना चल रहा है , लाखों बच्चे पेपर देने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा भी औऱ बढ़ जाएगा। वहीं फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर भी विपक्ष का कहना है कि स्टूडेंट्स को प्रमोट करना चाहिए, पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोर्ट ने कहा, ‘राज्यों को परीक्षा होल्ड करने का अधिकार है, लेकिन स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए प्रमोट नहीं होंगे। हालांकि, मौजूदा हालात में डेडलाइन को आगे बढ़ाने और नई तारीखों के लिए राज्य यूजीसी से सलाह करके फैसला ले सकते हैं।
बहराल एक तरफ सुप्रीम ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं होगी , वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का हल्ला बोल जारी है। ऐसे में जब परीक्षाएं होंगी तो सबसे ज़्यादा धयान स्टूडेंट्स को रखना होगा कि ताकि वो स्वस्थ रहकर अपनी परीक्षा दे सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
