(प्रदीप कुमार): कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने जा रही है। इस बीच इस चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी करने की मांग पार्टी के भीतर तेज हो रही है। शशि थरूर ने बुधवार को ही से अपने जी-23 सहयोगी और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी की इस मांग का समर्थन किया था कि पार्टी में 9,000 निर्वाचक मंडल बनाने वाले पीसीसी प्रतिनिधियों की सूची बनाई जाए। साथ ही पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे सार्वजनिक किया।
अब खबर आ रही है कि लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची जारी करने की मांग की है। ऐसी ही मांग असम से कांग्रेस लोकसभा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने भी की है।सांसद बोरदोलोई ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि, “हां, मैंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए अनुरोध किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके सो हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है।”
Read Also – तमाम खूबियों से लैस INS विक्रांत पर 30 एयरक्राफ्ट तैनात किए जाएंगे
शशि थरूर के बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने पूछा था कि जब तक इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं तो प्रक्रिया निष्पक्ष कैसे हो सकती है। बुधवार को ही लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम और शशि थरूर,मनीष तिवारी की मांग के समर्थन में सामने आए थे।
दरअसल पांच साल पहले 2017 में जब पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे तब निर्वाचक मंडल में 9,531 पीसीसी प्रतिनिधि शामिल थे। सीईए ने अभी तक इस बार मतदाताओं की सही संख्या का खुलासा नहीं किया है। 2017 में राहुल गांधी निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए।हालांकि इस बार मुकाबला होने के संकेत मिल रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
