हरियाणा में सोमवार को कांग्रेस की ओर से अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है। योजना के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है और सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में प्रदर्शन हो रहा है तो रेवाड़ी में दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय सिंह यादव, पलवल में जेपी दलाल, करनाल में विवेक बंसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सत्यागृह में शामिल हो रहे हैं। जींद में कांग्रेस विधायक सुभाष गंगोली, झज्जर में गीता भुक्कल, बेरी में पूर्व स्पीकर रघुबीर कादियान, बादली से कुलदीप वत्स सहित सभी कांग्रेसी नेता अपने–अपने जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read Also दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में हुई दिक्कत, इंद्रलोक से पीतमपुरा के बीच कुछ समय के लिए ट्रेन हुई लेट
देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि केंद्र व राज्य सरकारों में 62 लाख पद खाली है। अकेले केंद्र सरकार के 26 लाख पद खाली है। मेरे सवाल के जवाब में सरकार ने बताया था कि फौज में 2 लाख पद खाली है फिर भी 3 साल से भर्तियां बंद है। ऐतिहासिक बेरोजगारी के इस दौर मे सरकार युवाओ के साथ अग्निवीर के नाम पर भद्दा मजाक कर रही है। राजस्थान से हर साल करीब 7000, हरियाणा से 5000 युवा सेना में भर्ती होते थे लेकिन अब राजस्थान से सिर्फ 2604, हरियाणा से 963 अग्निवीर ही भर्ती होंगे। 4 साल बाद 75% को वापस बेरोजगारी के दलदल मे धकेल दिया जाएगा। इस तरह ‘अग्निपथ‘ हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत पूरे देश के युवा से खिलवाड़ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
