दिल्ली। (रिपोर्ट -कुलदीप शर्मा) दिल्ली में रेलवे ट्रैक के आसपास बसी करीब 40 हजार झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है। इस याचिका में अदालत से झुग्गी वालों को राहत देने की अपील की जाएगी।
आपको बता दें, दिल्ली में रेलवे ट्रैक के आसपास बसी झुग्गियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुना दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने 3 महीने के भीतर रेलवे ट्रैक के आसपास बनी झुग्गियों को हटाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और दिल्ली कांग्रेस अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। लेकिन देखने वाली बात ये है कि क्या काग्रेंस रेलवे ट्रैक किनारे बनी झुग्गियों को बचा पाएगी, क्योंंकि इस मामले पर अपना फैसला सुनाते वक्त सुप्रीम कोर्ट साफ कर चुका है कि इस मामले में राजनैतिक दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रेलवे ट्रैक के आसपास बसी झुग्गियों को हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार को ना सिर्फ उनके घोषणापत्र का जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा याद दिलाया, बल्कि इस फैसले के लिए सरकार की पुनर्वास योजना पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि अगर झुग्गियों के पुनर्वास पर काम किया जाता तो अदालत को ऐसा आदेश जारी करने की आज जरूरत ही नहीं पड़ती।
ना झुग्गी ना मकान, 48,000 परिवारों का घर उजाड़ा जाएगा दिल्ली CM @ArvindKejriwal और केंद्र के सत्ताधारियो को कोई परवाह नहीं है। 64,000 से अधिक मकान बने है पिछले 10 वर्षों मैं, मगर आवंटन केवल 1,931 मकानो का ही किया गया है। जवाब दिल्ली माँग रही है। @INCDelhi @Ch_AnilKumarINC pic.twitter.com/ApCqpXtxS4
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) September 4, 2020
अनिल चौधरी ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 40 हजार से ज्यादा परिवारों के भविष्य पर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। इस संकट के लिए कहीं ना कहीं सरकारें तो जिम्मेदार हैं ही लेकिन वोट बैंक की वो राजनीति भी सबसे बड़ी जिम्मेदार है, जिनकी वजह से अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि 48000 झुग्गियों को तोड़ने का हुक्म आए 2 दिन हो गए, अरविंद केजरीवाल के मुँह से एक शब्द नहीं निकले हैं। लेकिन कांग्रेस इन गरीबों को बेघर नहीं होने देगी. इसके लिए हर लड़ाई लड़ेगी।
48000 झुग्गियों को तोड़ने का हुक्म आए 2 दिन हो गए, अरविंद केजरीवाल के मुँह से एक शब्द नहीं निकले हैं.
अरविंद ना अपने वादे पूरा कर रहा है ना इन गरीबों को बेघर होने से पहले इनके लिए कोई इंतजाम करने को तैयार है.
कांग्रेस इन गरीबों को बेघर नहीं होने देगी. इसके लिए हर लड़ाई लड़ेगी. pic.twitter.com/FQt80RgQde
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) September 4, 2020
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
