नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): सहकारी समितियां भी अब सरकारी ई मार्केटप्लेस जेम पोर्टल से जुड़ सकेंगी, इससे छोटे व्यापारी भी बड़ा व्यापार कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी दी है कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस जेम GeM के खुलने के बाद सेल्फ हेल्प ग्रुप, एमएसएमई, छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिला है।
केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग के बाद बड़ा अपडेट देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि अब सहकारी समितियां भी सरकारी जेम पोर्टल से सामान ख़रीद पाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि Gem पोर्टल पर खरीदारी लगातार बढ़ रही है। इससे टेंडर प्रक्रिया का खर्च और समय बच रहा है। छोटे से छोटा व्यापारी जेम पोर्टल से जुड़ रहा है और वो इसके जरिए बड़ा व्यापार कर सकते हैं। अब सहकारी समितियां भी जेम पोर्टल से सामान ख़रीद पाएंगी. 8.54 लाख पंजीकृत सहकारी समितियां हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद इसमें रखे गए मुद्दों और फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी साझा की। प्रेस वार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर ने जेम पोर्टल को लेकर कहा कि इसमें बड़ा बदलाव आया है और खरीदारी में जोरदार इजाफा हुआ है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पांच वर्षों में यह बढ़ोतरी दिखाती है कि सिस्टम ज्यादा जवाबदेह और पारदर्शी हो गया है।सहकारी समितियों को भी पीएम मोदी के टेक्नोलॉजी से संबंधित कदमों से लाभान्वित किया जाएगा।
Also Read पीएम मोदी ने दी सौगात, 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में भेजे गए 21 हजार करोड़ रुपए
केंद्रीय मंत्री ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस जेम (GeM) के खुलने के बाद सेल्फ हेल्प ग्रुप, एमएसएमई, छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-2018 में इस पोर्टल से 6,220 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी, जबकि वित्त वर्ष 2021-2022 में खरीदारी बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 70 फीसदी एमएसएमई और छोटे कारोबारी अपने उत्पादों को जेम पोर्टल के माध्यम से ही बेचते हैं।
दरअसल, सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, (Gem) नाम का पोर्टल शुरू किया है, ताकि कोई भी व्यक्ति ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म GeM के साथ जुड़कर कारोबार कर सके। गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है जिसके जरिए लोग सरकार के साथ जुड़कर कारोबार या व्यापार कर सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
