अयोध्या राम मंदिर निर्माण में आमजन इस तरह करेंगे योगदान, लोगों में भारी उत्साह !

नई दिल्ली (ललित नारायण कांडपाल की रिपोर्ट)– श्री राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट की ओर से मंदिर में लगने वाले तांबे की रॉडों को दान में मांगने की अपील करने के साथ ही रामलला के भक्‍तों ने फोन करना शुरु कर दिया है। भक्‍त जहां उक्‍त साइज के तांबे की प्‍लेट के बराबर धन को दान करने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कईओं ने तांबे की प्‍लेट भेजने की भी तैयारी शुरु कर दी हैं। जिससे राम जन्‍म भूमि ट्रस्‍ट के सदस्‍य उत्‍साहित हैं।

दरअसल अयोध्‍या में बनने वाले भगवान राम के भव्‍य मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद अब मंदिर के निर्माण की रूपरेखा बन रही है। इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व ट्रस्‍ट की ओर से राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्‍तों से सहयोग की अपील की थी। श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि तांबे की प्‍लेटों को दान दिया जा सकता है। इतना कहने के साथ ही राम भक्‍तों ने जबर्दस्‍त उत्‍साह दिखाया है। अयोध्‍या स्थित राम जन्‍म भूमि के दफतर में इसे लेकर एक दिन में सैकड़ों कॉल आ रहे हैं। कोई इसे भेजने को लेकर पूछताछ कर रहा है तो कोई इसके एवज में धन दान करने की पूछताछ कर रहा है।

Also Read- अपने ही पैंतरे में फंसा पाक, पाकिस्तान में ही है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम !

श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थक्षेत्र की ओर से 2 दिन पहले इसे लेकर ट्वीट भी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्‍थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा। निर्माण कार्य हेतू 18 इंच लंबी, 3 मिमी गहरी, और 30 मिमी चौडी 10000 पत्तियों की आवश्‍यकता पड़ेगी। श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र श्रीराम भक्‍तों का आहवाहन करता है कि तांबे की पत्तियों का दान करें।

इस ट्वीट और चंपत राय के आवाहन के बाद अब भक्‍तों का जबरदस्त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। कोई इसे भेजने को लेकर पूछताछ कर रहा है तो कोई इसके बराबर धन दान करने की बात कर रहा है। यही नहीं श्री राम जन्‍म भूमि ट्रस्‍ट की ओर से दूसरा ट्वीट कर ये भी कहा गया था कि इस तांबे की प्‍लेट पर दानदाता अपने परिवार,क्षेत्र, अथवा मंदिरों का नाम गुदवा सकते हैं। इस प्रकार से तांबे की पत्तियां न केवल देश की एकात्‍मकता का अभूतपूर्व उदाहरण बनेंगी बल्कि मंदिर निर्माण में संपूर्ण राष्‍ट्र के योगदान का प्रमाण भी देंगी।

इससे पहले राम भक्‍तों का उत्‍साह चांदी की ईंटों को लेकर भी देखने को मिला था जिसके लिए बाद में ट्रस्‍ट को ईंटें न भेजने की अपील करनी पड़ी थी। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में राम की और क्‍या क्‍या महिमा देखने को मिलती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *