हरियाणा के सोनीपत के सरकारी अस्पताल में कोरोना की गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के बाद से लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और ओपीडी के अलावा दवा काउंटर, पर्ची काउंटर सहित डॉक्टरों के कमरे के बाहर भी मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
अस्पताल में ज्यादातर मरीज और उनके तीमारदार मास्क नहीं लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं जिसके कारण कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि सरकार की ओर से लोगों को कोरोना की तीसरी लहर आने के मद्देनजर ज्यादा सतर्क और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है लेकिन यहां पर सरकार की सलाह को खुलेआम नजरअंदाज किया जा रहा है। अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले बुजुर्गों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी ज्यादा भीड़ के कारण परेशान हो रहे हैं और ईलाज के लिए लंबी–लंबी लाइनों में लगने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं, अस्पताल प्रशासन से जब इस बारे में बात की गई तो प्रशासन का कहना है कि अधिकारी समय–समय पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और मरीजों के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को भी कोरोना की गाइडलाइन के पालन के आदेश दिये गए हैं लेकिन फिर भी कहीं व्यवस्था खराब होती है तो उसे सुधारा जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
