दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3834 नए मामले

दिल्ली। (रिपोर्ट- विश्वजीत झा) दिल्ली में कोरोना का कहर और मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3834 नए मामले सामने आए हैं और वहीं पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 5123 पर पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से मौत की संख्या 30 से ऊपर ही रही है।

आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में 59183 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद 3834 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितो की संख्या 260623 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना से 3509 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 224375 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 31125 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 17995 मरीज होम आइसोलेशन में है। संक्रमण बढ़ने के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2059 हो गई है।

गौरतलब है, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये कोरोना के दूसरे चरण का पीक था, अब हालात सुधरने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अब कोरोना टेस्टिंग 20 हजार से 60 हजार पर पहुंचा दी गई हैं। पिछले कुछ दिनों तक कोरोना के मामलों में तेजी रही, लेकिन अब हालात फिर से स्थिर हो रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter