हरियाणा ( रिपोर्ट-विकास मेहला): कोरोना के मामले भले ही पहले के मुकाबले कम हो गए हों लेकिन नए स्ट्रेन के कोरोना से भी हड़कंप मच गया है। करनाल में नए स्ट्रेन का कोरोना पॉजिटिव से जुड़ा एक व्यक्ति मिला है जो पिछले दिनों ब्रिटेन से आया था। फिलहाल व्यक्ति कोविड सेन्टर जाट धर्मशाला करनाल में भर्ती है।
कोरोना ने पूरा साल बर्बाद कर दिया , कई लोगों की जिंदगी चली गई । अब ब्रिटेन से आए कोरोना के नए स्ट्रेन ने और ज़्यादा परेशानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार उन लोगों को ट्रेस कर रहा है जो दिसम्बर के महीने में अमेरिका और ब्रिटेन से आए हैं और अब तक स्वास्थ्य विभाग तकरीबन 106 लोगों को ट्रेस करके उनका कोरोना टेस्ट करवा चुका है।
वहीं इनमें से 26 दिसंबर को ब्रिटेन से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो कि करनाल शहर का रहने वाला है। इसके बाद उसका दोबारा सैंपल लेकर दिल्ली भेजा गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं है। अब दिल्ली से इसकी रिपोर्ट में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। यह व्यक्ति अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ ब्रिटेन से आया था। सभी के सैंपल लिए गए थे। एक व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब दोबारा इसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
ब्रिटेन से आए एक व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन मिंलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।करनाल जिले में कोरोना के अब तक 10879 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 148 की मौत हो चुकी है, 160 एक्टिव तथा 10571 मरीज ठीक घर चले गए हैं। अब देखना ये होगा कि नए स्ट्रेन के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को कब तक आराम मिलता है।गौरतलब है कि अब तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 71 मामले सामने आ चुके है जिसे लेकर प्रशासन ने सावधानियां बरतनी शुरु कर दी है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
