दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

दिल्ली। (रिपोर्ट- विश्वजीत झा) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है।

आपको बता दें, मैक्स अस्पताल में भर्ती होने के छठे दिन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ठीक होकर घर वापस लौट आए हैं। मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लेकिन अभी वो काम पर नहीं लौट पाएंगे, क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें हफ्ते भर आराम की सलाह दी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसकी वजह से वो विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सिसोदिया पहले होम आइसोलेशन में रहे थे, मगर 23 सितंबर को दोबारा से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां जांच में पता चला कि उन्हें डेंगू भी है। जिसके बाद अगले ही दिन उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई, जिसका बेहतर असर अगले दिन से ही दिखना शुरू हो गया था। दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने वाले मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के बाद दूसरे मंत्री हैं। इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा आप और बीजेपी विधायक भी कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter