Corona Update Today: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20,139 नए केस आए, जो 19 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 6 महीने बाद देश में कोरोना के नए केस 19 हजार से ज्यादा मिले। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए केस में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को 16,107 संक्रमित मिले थे।
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 34 हजार के पार हो गई, मंगलवार को इसका आंकड़ा 1 लाख 30 हजार था। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 16,064 दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना से 39 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 16,482 मरीज ठीक हुए। नए केस आने के बाद देश में कुल पॉजिटिविटी रेट 5.10% पर पहुंच गया है।
Read also: Weather Update: भारी बारिश ने देश के अधिकांश राज्यों में मचाई तबाही
देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले और मौतें केरल में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 3,545 केस दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस 25,579 हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,761 है और पॉजिटिविटी रेट घटकर 14.56% हो गया है। मंगलवार को केरल में 2,211 मामले आए थे और पॉजिटिविटी रेट 15.69% पाया गया था।
केरल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2,979 केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना से यहां 4 लोगों की मौत हुई। केरल की पॉजिटिविटी रेट 18.59% दर्ज किया गया है। उसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटका में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किये है। जिनकी पाजिटिविटी रेट 6.38% , 7.79% और 4.78% है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
