Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए और 13,929 लोग ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों की मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,11,711 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.27% है। वहीं बीते शनिवार को कोरोना के 17,092 सक्रिय मामले आये थे।
देश में कोरोना (Corona) के सक्रिय मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रही है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस तरह से कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने लोगो के बीच चिंता बढ़ा दी है। हालांकि कल के मुकाबले कोरोना के सक्रिय मामले में आज हल्की सी कमी जरूर दर्ज की गयी है।
भारत में कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख के पार हो गया है , देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना (Corona) केस है, इस समय केरल में सबसे ज्यादा 29,505 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 23,447, तमिलनाडु में 13,319, पश्चिम बंगाल में 9,290, कर्नाटक में 6,440 और तेलंगाना में 4,784 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.26 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.6 फीसदी पर पहुंच चुकी है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 2.07 प्रतिशत रही। हालांकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
Read also: सियासी भूचाल के बाद पहली बार सामने आया आदित्य ठाकरे का पोस्ट, दिया ये संदेश
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम थे। इसके साथ ही कोरोना से चार और मरीजों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
