नई दिल्ली (विश्वजीत झा की रिपोर्ट)– देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में दिखने के बावजूद संक्रमण जारी है। पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1374 मामले सामने आए। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या फिर से 11 हज़ार को पार कर गई है।
एक तरफ दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में होने की वजह से सरकार परिवहन और व्यापार में छूट देने पर विचार कर रही है तो दूसरी ओर दिल्ली में संक्रमण भी जारी है। पिछले 24 घंटे में 1374 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 154741 हो गई है। पिछले 24 घण्टे में 12 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4226 पर पहुंच गया है।
Also Read- Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
रिकवरी रेट 90 पार
हालांकि पिछले 24 घण्टे में 1146 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 1,39,447 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ रिकवरी रेट अभी भी 90 फीसदी से ऊपर 90.11 दर्ज किया गया है। पर कोरोना के एक्टिव मामलो ने 11 हज़ार के आंकड़े को फिर से पार कर लिया है। एक्टिव मामले बढ़कर 11,068 हो गए हैं। जिनमे से 5351 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
Also Read- अब Delhi में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का होगा Covid19 टेस्ट
दिल्ली में क्या हैं कोरोना टेस्ट के आंकड़े ?
पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में कुल 20,266 टेस्ट किये गए जिनमे 5419 आरटीपीसीर जबकी 14857 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कुल 13,37,374 टेस्ट किये जा चुके हैं। इन सबके बीच दिल्ली का रजौरी गार्डन एक नया हॉटस्पॉट बंद करो भरा है जहां दो दर्जन से ज्यादा मामले करीब-करीब सभी ब्लॉक्स में मिले में में मिले हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

