देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 60 लाख, 24 घंटों में 92043 लोग ठीक हुए

दिल्‍ली – (ललित कांडपाल की रिपोर्ट) – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 93167 ज्‍यादा नए मामले सामने आये वहीं 92043 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 93167 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 5957099 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 92043 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 4941627 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1124 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94503 पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर 960969 हो गए हैं।

 

देश में अब सक्रिय मामले 15.96 प्रतिशत हैं तो रोगमुक्त होने वालों की दर 82.46 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.58 प्रतिशत है।

 

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई जिसके बाद राज्‍य में कोरोना वायरस के कुल मामले 269535 हो गए और 430 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 35191 हो गया। इस दौरान 23644 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1016450 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

 

आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 1889 बढ़ने से सक्रिय मामले 65794 हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 5663 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9125 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 597294 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

वहीं दिल्‍ली में मरीजों की संख्या 1150 बढ़ने से सक्रिय मामले 29717 हो गये हैं। राजधानी में अब तक 5193 लोगों की मौत हुई है, वहीं 4476 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 232912 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

हरियाणा में मरीजों की संख्या 883 बढ़ने से सक्रिय मामले 17149 हो गये हैं। हरियाणा में अब तक 1291 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2554 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 103827 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *