कोरबा (ब्यास नारायण): महापौर राजकिशोर प्रसाद ने 22 अगस्त से चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन के महाअभियान के संदर्भ में आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि हम सबने मिलकर कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है किन्तु यह लड़ाई तब तक अधूरी है, जब तक की सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य पूरा नहीं कर लिया जाता, अतः वैक्सीन की सभी खुराके लगवाएं तथा कोरोना पर विजय पाएं। वहीं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, अभी भी संक्रमण के प्रकरण मिल रहे हैं, अतः कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से वैक्सीन की सभी डोज लगवाएं।
कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन में सोमवार 22 अगस्त से 25 अगस्त तक नगर निगम कोरबा क्षेत्र में वैक्सीनेशन का महाअभियान संचालित होगा, इसके तहत कलेक्टर संजीव झा के दिशा निर्देशानुसार आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के सभी 67 वार्डो हेतु 02-02 वैक्सीनेशन टीमें बनाकर नगर निगम कोरबा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है, साथ ही अभियान के सुचारू संचालन हेतु सेक्टर अधिकारियों एवं वार्डवार नोडल अधिकारियों की नियुुक्ति भी कर दी गई है, यह वैक्सीनेशन टीमे वार्डो के प्रत्येक घर में डोर-टू-डोर पहुंचकर वैक्सीनेशन संबंधी आवश्यक जानकारी लेगी तथा प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार वैक्सीन लगाएंगी।
Read also:स्कूल के सभी अध्यापकों के तबादले से ग्रामीणों में रोष, कहा विद्यालय में एक भी नियमित अध्यापक नहीं
आज महापौर राजकिशोर प्रसाद, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोडे की विशेष उपस्थिति में वैक्सीनेशन महाअभियान के संदर्भ में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। पं.रविशंकर शुक्ल एवं कोसाबाड़ी जोन हेतु सियान सदन, कोरबा जोन हेतु गीतांजलि भवन कोरबा सहित निगम के सभी जोन में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण के साथ-साथ नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंबनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन आदि उपस्थित थे।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के एम.आई.सी.सदस्यों, पार्षदगणों, एल्डरमेन से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डो व क्षेत्रों में लोगों को सम्पूर्ण वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करने तथा उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीन की सभी खुराके लेने के लिए प्रेरित करें तथा वैक्सीनेशन महाअभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता दें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
