देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24घंटों में 64528 से ज्यादा नए मामले सामने आये वहीं सर्वाधिक 60091 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 64528 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 2767270 हो गई है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 60091 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 2037870पर पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1092लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 52889पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर 676514 हो गए हैं।
देश में अब सक्रिय मामले 24.45 प्रतिशत हैं तो रोगमुक्त होने वालों की दर 73.64 प्रतिशत और मृतकों की दर1.91 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1341 बढ़ गई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 156920 हो गए और 422 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20687 हो गया।
इस दौरान 9356 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 437870 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 353बढ़ने से सक्रिय मामले 85130हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 2820 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9211लोगों के स्वस्थ होने से कुल 218311 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
वहीं दिल्ली में मरीजों की संख्या 216 बढ़ने से सक्रिय मामले 11068 हो गये हैं। राजधानी में अब तक4226 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1146 लोगों के स्वस्थ होने से कुल139447 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में मरीजों की संख्या 201बढ़ने से सक्रिय मामले 7081गये हैं। हरियाणा में अब तक 557 लोगों की मौत हुई है, वहीं 688लोगों के स्वस्थ होने से कुल 41298 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
