कोरोना वायरस एक बार फिर से देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा है। देश में जहां कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है, वहीं फिर से इसके बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें, बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले साल की तरह फिर से लोगों में डर पैदा कर रहे हैं।
लेकिन कोरोना मामलों के सबसे प्रभावित राज्यों में से महाराष्ट्र नंबर 1 पर है। वहीं, अब बढ़ रहे कोरोना पर काबू कैसे पाया जाएगा, ये चिंता का विषय बना हुआ है।
महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले साल की तरह देश में रोज एक लाख केस सामने आ रहे थे, तब भी महाराष्ट्र से ही सबसे अधिक मामले सामने आए थे। वहीं, रोजाना करीब 60 फीसदी मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र से 25 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, सिर्फ मुंबई में ही 2800 से अधिक केस सामने आना चिंता का विषय है।
Also Read देश में फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले, 24 घंटे के अंदर आए नए केस
इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर-पुणे-नासिक जैसे बड़े शहरों के अलावा टियर-2 शहरों में भी कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है।
महाराष्ट्र में ठाणे, औरंगाबाद, नांदेड़, अमरावती, अकोला, नांदूरबार जैसे इलाकों में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
कोरोना मामलों को बढ़ते देख सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है, जिसके चलते फिर से सार्वजनिक स्थलों पर सख्ती बढ़ा दी गई है, महाराष्ट्र-गुजरात जैसे राज्य फिर से लॉकडाउन, कर्फ्यू की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
महाराष्ट्र
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है। 20 मार्च से महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जाने वाली बसों को नो एंट्री सिग्नल दिखा दिया गया है।
बता दें कि सूरत में शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह तक सभी मॉल बंद रहेंगे और शहर में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
इन राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू
सूरत से पहले अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है। वहीं, अब भारत-इंग्लैंड की टी-20 सीरीज़ में दर्शकों की एंट्री बंद कर दी गई है।
दिल्ली
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि दिल्ली में सख्ती बढ़ेगी। जिसके साथ टीकाकरण की रफ्तार को भी बढ़ाया जाएगा।
नोएडा, गाजियाबाद में लगी धारा
इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए धारा-144 लगा दी गई है। जिसके चलते अब एक स्थान पर 4 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

