चरखी दादरी(प्रदीप साहू): कोविड संक्रमित डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि दादरी के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। जिला के एकमात्र नागरिक अस्पताल में एक दर्जन फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हैं और अस्पताल में स्वयं के साथ-साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं।
डाक्टरों का मानना है कि दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी। हालांकि सीएमओ का मानना है कि पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मी नॉर्मल हैं और कोई खास दिक्कत नहीं है। बता दें कि जनवरी माह के शुरूआत से ही दादरी जिला में कोरोना के पॉजिटीव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
फिलहाल दादरी जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 291 तक पहुंच गई है और अब तक 139 मरीजों की मौत हुई है। जिस तरह से कोरोना केसों की संख्या बढ़ रही है और चिकित्सकों की कमी है, स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ रही है। हालांकि फ्रंटलाइन वॉरियर वैक्सीन के सहारे ही कोरोना की जंग जीतने में लगे हुए हैं। यहां चिकित्सकों की कमी के कारण दिक्कतें जरूर आ रही हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो संसाधन हैं, उनसे काम चलाया जा रहा है।
सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि चार चिकित्सकों सहित एक दर्जन फ्रंटलाइन वॉरियर कोरोना संक्रमित आए हैं। हालांकि वे सभी नॉर्मल हैं और संसाधनों द्वारा संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के हौसले के आगे कोविड संक्रमण भी टूटा हुआ नजर आता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

