नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस पैर पसारती नजर आ रही है। हर रोज कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस बीच अब आज यानी 1 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 3 हजार से भी ज्यादा के मामले सामने आए है।
एक दिन में आए 3 हजार से अधिक कोरोना केस
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ो के आधार पर बीते 24 घंटे में भारत में 3 हजार 324 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 2 हजार 876 मरीज डिस्चार्ज हुए है। बीते एक दिन में 40 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात तो यह की आज यानी रविवार को बीते दिन के मुकाबले कोविड केसों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
24 घंटे में 40 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि, बीते दिन यानी शनिवार को देशभर में 3 हजार 688 कोविड केस दर्ज किए गए थे, वहीं आज यानी रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3 हजार 324 नए मामले सामने आए है। हालांकि आज के आकंड़े में बीते दिन के मुकाबले में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है। इसी के साथ अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19 हजार 092 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 बताई जा रही है। जिनमें से 36 अकेले केरल के है और दो कर्नाटक के और बाकी 1-1 मौत दिल्ली और महाराष्ट्र में हुई है।
हर रोज कोरोना मामलों में हो रहा इजाफा
आपको बता दें कि, इन दिनों लगातार देश में कोरोना के मामलों में वृध्दि देखने को मिल रही है। बता दें कि, इससे पहले 30 अप्रैल को 3,688 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 अप्रैल को 3,377 नए मामले सामने आए थे। हालांकि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि, कहीं ये चौथी लहर की दस्तक तो नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
