फतेहाबाद के गांव बनगांव से होकर गुजर रही सिरसा मेजर नहर में दरार आ गई। दरार आने से बड़ी मात्रा में पानी आसपास के खेतों में फैल गया जिससे खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के कारण नहर टूटी है।
Read Also कोरोना के मामलों की संख्या 46,759 बढ़ी
मिली जानकारी के मुताबिक गांव बनगांव से होकर गुजर रही सिरसा मेजर नहर में शनिवार तड़के एक बड़ी दरार आ गई। जिस समय नहर में दरार आई उस समय नहर अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही थी। नहर में दरार आते ही आसपास के करीब 100 एकड़ खेतों में खड़ी धान और नरमे की फसल जलमग्न हो गई। नहर में दरार आने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विभाग को सूचित किया। आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद विभागीय अधिकारी घंटों देरी से मौके पर पहुंचे। करीब 5 घंटे बाद नहर को पाटने का काम शुरु हो पाया तब तक 100 एकड़ से अधिक का इलाका प्रभावित हो चुका था। ग्रामीणों का आरोप है कि नहर टूटने का कारण केवल विभागीय लापरवाही है। आरोप है कि नहरों की निगरानी के लिए रखे गए कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड में न लगाकर अन्य कार्यों और अधिकारियों के पास लगा रखी है, जिस कारण नहर की निगरानी नहीं हो सकती।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के कारण एक ओर जहां खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है वहीं नहर बंद होने के कारण जिन खेतों में पानी की आवश्यकता थी वहां तक पानी नहीं पहुंच पाएगा और उनकी फसल भी प्रभावित होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
