Delhi Building Collapse: दिल्ली के आजाद मार्केट में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। आजाद मार्केट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है। जिसमें कई मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। वहीं मौके पर रेस्क्यू टीम पहुँच कर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। दिल्ली के आज़ाद नगर मार्केट के शीशमहल बिल्डिंग में निर्माण का काम चल रहा था अचानक बिल्डिंग गिर गयी है जिससे मौके पर काम रहे 6-7 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कुछ बच्चों के भी मलबे में दबे होने की संभावना है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि आजाद मार्केट में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की खबर दमकल की टीम को आज शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे मिली थी। जिसके बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। इस दौरान स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद रहैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आजाद मार्केट में धराशायी हुई निर्माणाधीन बिल्डिंग एक संकरी गली में मौजूद है। मलबा हटाने के लिए ट्रक तक गली में नहीं प्रवेश कर सकता है। इसलिए दमकल की टीम को मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि स्थानीय लोग मौके पर हैं और दमकल की टीम की मदद कर रहे हैं। अभी भी मलबे में 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका हैं। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। और घायलों का इलाज भी अस्पताल में जारी है।
Read also: देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदी के पेट से निकले मोबाइल
जानकारी के अनुसार दिल्ली के आजाद मार्केट में जिस बिल्डिंग के गिरने की खबर है वो एक पुरानी बिल्डिंग है जिसकी मरम्मत का काम चल रहा था वो ढह गई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने से पहले एनओसी ली गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
