दिल्ली सरकार 5 मार्च को दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम के तहत एक समिट का आयोजन करने जा रही है। इस समिट के दौरान 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के बिजनेस आइडिया को लोगों के सामने रखा जाएगा। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि उनके स्कूलों में चल रहा बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम में शामिल होने वाले छात्र अब नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वालों की रेस में शामिल हो गए हैं। 5 मार्च को होने वाले इस समिट में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देश भर के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर को आमंत्रित किया है।
Read Also यूक्रेन की राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा, भारतीय दूतावास ने छात्रों को रेलवे स्टेशन जाने की सलाह दी
मनीष सिसौदिया के मुताबिक उनकी सरकार द्वारा दिल्ली के सभी स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत 11वीं और 12वीं क्लास छात्र अपने अपने बिजनेस इनोवेटिव आइडियाज लेकर सामने आए। जिसको सरकार ने टीवी पर भी दिखाया। उप मुख्यमंत्री के मुताबिक 3 लाख बच्चे अपने बिजनेस आईडिया लाये थे, जिनके ग्रुप बनाने पर 51,000 आईडिया सामने आए, उनमें से 1,000 बेस्ट आईडिया का चयन किया गया, अब उन 1,000 में से 100 से ज्यादा आईडिया को इस समिट में दिखाया जाएगा।
समिट में शामिल होने वाले बच्चों के भविष्य के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से स्टेट की टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 400 सीटें रिजर्व कर दी गई हैं ताकि इन बच्चों को बिना किसी परेशानी के इन कॉलेजों में दाखिला मिल सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
