मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में दिन में लू चलने की संभावना है। इसी के साथ दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर के लिए सोमवार और मंगलवार को येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
Read Also देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,183 नए केस
आईएमडी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के साथ ही 18 और 19 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा और झारखंड में अलग–अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है। इससे पहले दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में 29 मार्च से 11 अप्रैल के बीच हीटवेव चली थी जिसके बाद मौसम में बदलाव आया और लोगों को राहत मिली थी।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च द्वारा दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
