नई दिल्ली, (देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली के बाजारों और व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है। मालूम हो कि, केजरीवाल सरकार अपने पहले फेस में दिल्ली की पांच बड़ी मार्केट को री- डेवलपमेंट करा रही है और इन पांच मार्केट में से एक कमला नगर मार्केट का दौरा करने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे और वहा के व्यापारियों से बात कर उनके सुझाव लिए।
आपको बता दें कि, री- डेवलपमेंट के लिए चुनी गई कमला नगर मार्केट यूथ हैंगआउट जोन भी है क्योंकि दिल्ली विश्व विद्यालय के करीब होने से इस मार्केट में अक्सर युवा पहुंचते है और इसी के चलते इस बाजार को एक अनूठे ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सरकार कमला नगर मार्केट को री- डेवलपमेंट कर बुनियादी सुविधाएं विकसित करेगी और मार्केट के सौंदर्यीकरण का काम करेगी ताकि यहां आने वाले लोगों के लिए खरीददारी का एक बेहतर और वर्ल्ड क्लास अनुभव सुनिश्चित किया जा सकें।
Read Also – चरखी दादरी: अग्निपथ योजना के खिलाफ सडक़ों पर उतरे युवा, रोड जाम किया
वहीं साथ-साथ उसकी ब्रांडिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा उप मुख्यमंत्री ने कहा की री- डेवलपमेंट के बाद कमला नगर निखर कर आएगा और एक नई पहचान होगी। गौरतलब है की कमला नगर को मार्केट री डेवलपमेंट परियोजना के पहले चरण में चुना गया है क्योंकि इस बाजार की ‘युवा हैंगआउट जोन’ के रूप में पहचान है जिसे और आगे बढ़ाया जाएगा और बाजार को एक अनूठे ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल ग्राहक का खरीदारी का अनुभव अच्छा होगा बल्कि यह पर्यटन स्थल के भी रूप में जाना जायगा और व्यापारी में भी बढ़ोतरी होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
