दिल्ली (कुणाल शर्मा): दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 07 पिस्तौल और 27 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ को एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी की कई राज्यों में हथियार सप्लाइ किए जा रहे हैं जिसको देखते हुए इस गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए एएनटीएफ की टीम का गठन किया गया। जिसके चलते कई जगहों पर छापेमारी भी की गई ताकि इस गिरोह को गिरफ्तार किया जा सके।
वहीं छापेमारी और गुप्त सूचना के चलते एएनटीएफ की टीम को इस मामले से जुड़े कुछ इनपुट प्राप्त हुए जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में जाल बिछाया और यूपी के इटावा निवासी आरोपी जनक सिंह को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 4 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही आरोपी से जनक सिंह से पूछताज की गई तों वह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर निकला जों वर्ष 2019 में, मध्य प्रदेश से दिल्ली और हल्द्वानी, उत्तराखंड में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति शुरू थी।
जिसके चलते आरोपी जनक सिंह ने दिल्ली एनसीआर में भी हथियारों की तस्करी का अपना नेटवर्क विकसित किया था । साथ ही पूछताज के दौरान आरोपी जनक सिंह नें खुलासा किया कि वह पिछले 3 वर्षों में दिल्ली एनसीआर में 60-70 से अधिक अवैध पिस्तौल की आपूर्ति कर चुका है।और जब पुलिस द्वारा आरोपी जनक सिंह से गहन पूछताछ की गई तब उसने एक और खुलासा किया कि वह इन हथियारों को एक आरोपी लक्ष्मी नारायण से प्राप्त करता था जों मध्य प्रदेश का रहना वाला है जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम नें टीम ने आरोपी लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार किया और 02 अर्ध-स्वचालित पिस्तौलें भी बरामद की।
Read also: SYL को लेकर हुई मीटिंग बेनतीजा रहने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भड़के
वहीं दूसरी और जब इन दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तब उन्होंने खुलासा किया कि उसने ये अवैध हथियार आरोपी राजीव ओझा से ख़रीदा करता था। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी राजीव ओझा को गिरफ्तार किया और उसके पास से 01 और अवैध हथियार बरामद किए गए।और गीतफ्तार हुए तीनो आरोपियों से पूछताज की गई तों पुलिस को पता चला की वह आरोपी रशीद को हथियार दिया करता जों इन अवैध हथियारों को आगे दिल्ली एनसीआर में अपराधियों को बेचता था।
टीम द्वारा इनपुट को आगे विकसित किया गया और तकनीकी निगरानी पर, एक जाल बिछाया गया और आरोपी राशिद को दिल्ली के जाफराबाद से गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस मामले मे क्राइम ब्रांच की टीम नें 07 पिस्तौल और 27 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। बहरहाल दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ की टीम द्वारा इस मामले को लेकर आगे की जाँच लगातार जारी है और इस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
