नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की टरैक्टर परेड़ के मौके पर हुई हिंसा की हर कोई अलोचना कर रहा है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में घुसे, कई जगहों पर पुलिस के साथ भिड़ंत हुई और ITO, लालकिले जैसे इलाके में बवाल भी हुआ।
किसानों की टरैक्टर परेड़ के दौरान हुई हिंसा पर एक्शन के लिए सरकार ने आदेश दे दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने हिंसा करने वाले 15 हुड़दंगियों पर मामला दर्ज कर लिया है। बीते दिन के बवाल के बाद दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया गया।
वहीं, दिल्ली पुलिस अब जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी है।
लालकिले, नांगलोई, मुकरबा चौक, सेंट्रल दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है। इसमें पुलिस पर हमला करने वालों, लालकिले पर चढ़ने वालों, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर पुलिस की नजरें हैं।
साथ ही उन किसान नेताओं की पहचान भी की जा रही है जिन्होंने आंदोलनकारियों को निर्धारित रूट से अलग सेंट्रल दिल्ली में जाने के लिए भड़काया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
