दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। संदीप गोयल हाल में ही कोरोना वायरस से पीडि़त हुए हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल ने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है।
जेल प्रशासन द्वारा 13 सितंबर को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की जेलों में सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 25 थी, जिनमें 20 जेल कर्मचारी भी शामिल थे।
यह एक महीने से भी कम समय के लिए आया था जब दिल्ली जेल विभाग ने घोषणा की थी कि उसके तीन नए कॉम्प्लेक्स में कैदियों के बीच कोई सक्रिय कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है।
इससे पहले, 21 अगस्त को दिल्ली कारागार विभाग ने कहा था कि तिहाड़, रोहिणी और मंडोली के तीन जेल परिसरों में से कोई भी कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है और यहां की जेलों में महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है।
दिल्ली में कोरोना वायरस की बात करें तो शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मरीजों की संख्या 289 बढ़ने से सक्रिय मामले 31125 हो गये हैं। राजधानी में अब तक 5123 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3509 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 224375 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
