दिल्ली(अजीत सिंह):दिल्ली की हवा अब बहुत ख़राब श्रेणी से खराब श्रेणी में पहुंच गई है, हवाएँ चलने से AQI लेवल में गिरावट दर्ज की गई है, दिल्ली का AQI लेवल 280 दर्ज किया गया, जो कि दिवाली के बाद से पहली बार AQI लेवल में इतनी गिरावट दर्ज की गई है।
हवा की चाल और अन्य मौसमी दशाओं के कारण बीते 24 घंटे में बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता, हवा में सुधार अगले दो दिनों तक जारी रहेगा, विशेषज्ञों का कहना है सप्ताह के अंत तक प्रदूषण कम हो सकता है और दिल्ली के कई इलाकों का AQI लेवल जैसे लोधी रोड ,पुसा रोड दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई इलाके जहां एयर क्वालिटी इंडैक्स 280 के आसपास दर्ज किया गया।
पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं अब कम हो रही है, कुछ राज्यों में पराली जल रही है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की हिस्सेदारी कम बनी हुई है, ‘सफ़र’ के मुताबिक दिल्ली में थोड़ी राहत है AQI घटकर 280 पर पहुंच गया है।
ALSO READAAP की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तरह पंजाब में भी शिक्षा के क्षेत्र में आएगी क्रांति, केजरीवाल सरकार ने दी शिक्षकों को गारंटी
वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों से संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटा दिया है, वहीं सरकारी कर्मचारियों की वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों को खोलने से संबंधित निर्णय 24 नवंबर यानी आज को लिया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर सुनवाई करेगा, इससे पहले पीछली सुनवाई के दौरान चीफ जस्टीस की बेंच ने बार-बार प्रदूषण को रोकने के प्रयासों को लेकर असंतोष जताया था, इस मामले से जुड़े सभी पक्ष जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरे पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश कर रहे हैं।
कोर्ट ने कहा , “यहां 7 स्टार सुविधा में बैठे लोग किसानों पर जिम्मा डालना चाहते हैं, आज सुप्रीम सुनवाई में क्या होता है,ये देखने वाली बात है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
