नई दिल्ली(कुनाल शर्मा): दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है शीत लहर से दिल्ली-एनसीआर ठिठुर रहा है और इस बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा लेने को मजबूर दिखाई दिये ।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व उत्तर भारत से आ रही शीत लहर के कारण इन दिनों मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण रविवार सुबह का न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जिसके चलते लोग ठिठुरने को मजबूर दिखे। पिछले कई दिनों से दिल्ली मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस बढ़ती ठंड के कारण तमाम बेघर लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा है, साथ ही इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सड़कों पर लोग अलाव जलाकर हाथ तपते हुए नजर आये ।
read also कृषि कानून की वापसी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली मे बढ़ती ठंड के चलते दिल्ली के यमुना बाज़ार इलाके के पास बने रैन बसेरे में भी लोगों की संख्या बढ़नी शुरू गई है रैन बसेरे में काम करने वाले केयरटेकर का कहना है कि पहले के मुकाबले लोगों की तादाद में पिछले कुछ दिनों में इजाफा देखने को मिला है इसकी वजह ठंड का बढ़ना है पहले जहां बिस्तर खाली रहा करते थे, अब वहाँ आज सारे बिस्तर पूरी तरह से भर जाते हैं और लोगों की बढ़ती भीड़ के देखते हुए रेन बसेरे मे अब तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है, रेन बसेरों मे बेड की संख्यया बड़ाई जा रही है, ताकी रेन बसेरो मे रहने वाले लोगों को परेशानिया ना उठानी पड़े ।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आगामी करीब तीन-चार दिनों तक इसी तरह से शीतलहर चलने के आसार हैं, जिसके चलते ठंड की स्थिति यथावत रहेगी और दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 2 या 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है, साथ ही मौसम विभाग के द्वारा दिल्ली में हल्की बारिश होने की अनुमान भी लगाए जा रहे हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
