कुरुक्षेत्र(राजीव अरोरा): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र अब कोरोना के प्रकोप के बाद डेंगू ने दस्तक दे दी है। कुरुक्षेत्र जिले में डेंगू के 27 मामले हैं, जिनमे शाहबाद उपमंडल के गांव कलसाना में 19 मामले हैं।
गांव कलसाना जहां गंदगी का आलम है और जिस तरह से डेंगू का लारवा पनप रहा है, लेकिन प्रशासन अपनी मस्ती में मस्त है।
गांव की सुनीता देवी कहती हैं कि गांव में गंदगी का आलम पसरा है जो कि डेंगू फैलने की मुख्य वजह है लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
वहीं, सिविल सर्जन संतलाल वर्मा कहते हैं कि कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 199 सैंपल में से 185 की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 27 मामले पॉजिटिव निकले हैं।
सिविल सर्जन के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर चेक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए मछर का लारवा समाप्त करना व सावधानी की जरूरत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

