संसद में पहली बार होगी डिजिटल अटेंडेंस, ‘अटेंडेस रजिस्टर’ APP का होगा प्रयोग

नई दिल्ली (प्रदीप कुमार की रिपोर्ट)– 14 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पहली बार संसद सदस्य लोकसभा में अपनी हाजिरी डिजिटल तरीके से दर्ज कराएंगे। इसके लिए ‘अटेंडेस रजिस्टर’ नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन पर उपस्थिति भरने की व्यवस्था की गई है। यह कदम कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर संक्रमण से बचाव के लिए उठाया गया है।

संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने के बाद बिना किसी अवकाश के 1 अक्तूबर तक चलेगा। संसद के दोनों सदन रोजाना 4 घंटे ही चलेंगे और इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए तय किए गए सभी प्रोटोकॉल का अनिवार्य तौर पर उपयोग करना होगा।

सत्र के पहले दिन निचली सदन यानी लोकसभा सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी, जबकि ऊपरी सदन यानी राज्य सभा दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक काम करेगी। अगले दिन राज्यसभा में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और लोकसभा में दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक काम होगा। यह प्रक्रिया सत्र के आखिरी दिन तक दोहराई जाएगी।

‘अटेंडेस रजिस्टर’ APP पर लगेगी हाजिरी !

सूत्रों के मुताबिक, इस मोबाइल एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने डिजाइन किया है। इसके चलते सांसदों के उपस्थिति रजिस्टर को छूने या उसके संपर्क में नहीं आने के कारण उनके संक्रमित होने का कम खतरा होगा।

इस एप में डैशबोर्ड, एप्लिकेशंस, अटेंडेंस, ई-रिपोर्ट के साथ लीव एप्लिकेशंस (अवकाश प्रार्थना पत्र), हाफ-डे, फुल-डे अटेंडेंस जैसे फीचर दिए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस एप का इस्तेमाल संसद सचिवालय के कर्मचारी भी अपनी हाजिरी दर्ज करने के लिए कर पाएंगे।

Also Read- आयुष्मान भारत योजना नहीं लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों को भेजा नोटिस !

सांसद मोबाइल एप पर अपने घर बैठकर उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाएंगे। उन्हें ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी संसद परिसर के अंदर ही मौजूद रहना होगा। अटेंडेंस रजिस्टर एप उसमें दिए गए निश्चित कोऑर्डिनेट्स के दायरे में उपयोग करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन को स्वीकार करेगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह एप केवल संसद परिसर में ही काम करेगी। सांसदों को हाजिरी भरने के लिए अपने चेहरे का फोटो लेकर अपलोड करना होगा ताकि एप उसकी पहचान कर सके। इसके बाद उन्हें खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद वे हाजिरी दर्ज करा पाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *