सुरेश पुरेंना(बलौदा बाजार): कसडोल नगर में संचालित कसडोल विकासखंड का बीआरसीसी कार्यालय काफी ज्यादा जर्जर हो चुका है। आपको बता दें कि कार्यालय की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी है और छत काफी ज्यादा जर्जर हो चुका है जिससे बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता है और पूरे भवन में बिजली का करंट दौड़ने लगता है, जिससे इस कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीआरसीसी कार्यालय 60% से ज्यादा जर्जर हो चुका है। बड़े अधिकारियों की अनदेखी और मरम्मत के अभाव के कारण दिनों दिन दीवारों और छत की दरारें बढ़ती जा रहे हैं। हालात अब ऐसे हो गए हैं कि छत में लगा हुआ सरिया अब बाहर से दिखने लगा है। अगर बिल्डिंग को जल्द नया नहीं बनाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी डरे सहमे कार्य कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
