ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने लिए सारा अली खान और रकुलप्रीत समेत 25 अन्य नाम, समन भेजने की तैयारी

मुंबई। सुशांत राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की गिरफ्त में आईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत 25 लोगों के नाम लिए हैं। एनसीबी अब इन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है और अब इन सभी को इस मामले में समन भेजेगी।

आपको बता दें, ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। रिया ने एनसीबी की पूछताछ में बी-टाउन से जुड़े सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत 25 बड़े नामों का जिक्र किया है, जो ड्रग्‍स लेते हैं या ड्रग पार्टीज करते हैं। इसमें से कुछ नामों का खुलासा हो गया है।

इस मामले में रिया ने जिन 25 बड़े नामों को लिया है उसके बाद अब एनसीबी इन सभी के ख‍िलाफ पहले सबूत इकट्ठा करेगी और उसके बाद उन्‍हें समन भेजकर पूछताछ करेगी। इस मामले में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा की बात करें तो सारा का नाम सुशांत के साथ थाईलैंड की यात्रा में सामने आया था। वहीं सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में भी लिया गया था और रकुलप्रीत का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया है। एनसीबी ने कहा है कि ड्रग रैकेट में कई बड़े नाम शामिल हैं। एनसीबी अब इस मामले में डोजियर तैयार कर रही है। डोजियर यानी सबूतों और कागजों का पूरा कच्‍चा चिट्ठा जो मुंबई के इस ए-लिस्‍टर ड्रग रैकेट का पूरा भंडाफोड़ करेगा।

सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्शन मोड में है और धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है। एनसीबी ने शनिवार को मुंबई और गोवा के करीब 7 ठिकानों में छापेमारी की है। एनसीबी ने शनिवार तड़के यह कार्रवाई की है ताकि आरोपियों को बचने का मौका न मिल सके। एनसीबी इस मसले पर आज हाई लेवल मीटिंग करेगी और आगे क्या कार्रवाई करनी है इसका फैसला लेगी।

इसके अलावा एनसीबी ने आज सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले से जुड़े एक आरोपी को मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है। उसका नाम करमजीत सिंह बताया जा रहा है।

गौरतलब है, इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter