(प्रदीप कुमार): खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित युवा विजय संकल्प रैली को वर्चुअली संबोधित किया।अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि अस्थिर सरकारों से देश आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन अब देश मे स्थिर सरकार है, अब भरोसा बढ़ा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मंडी दौरे के बीच बारिश ने खलल डाल दिया। पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया। पीएम मोदी ने वर्चुअली रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बारिश से बचने के लिए कुर्सियां सिर पर उठा लीं। पीएम मोदी का मंडी में करीब ढाई घंटे रुकने का कार्यक्रम था। लेकिन बारिश के कारण वह मंडी नहीं पहुंच पाए।पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े।
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि अस्थिर सरकारों से देश आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन अब देश में स्थिर सरकार है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह हिमाचल की जनता ने भी प्रण ले लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश में उच्च शिक्षा के लिए अनेक नए संस्थान शुरू किए जा चुके हैं।हर बड़े सेक्टर से जुड़े देश के जितने प्रीमियम संस्थान हैं, वो आज हिमाचल में भी हैं।8-10 वर्ष पहले जो सोचना भी असंभव था, उसे आज बीजेपी सरकार करके दिखा रही है।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन में कहा, ‘मैं मंडी में रैली में शामिल होने वाला था लेकिन खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। आने वाले दिनों में, मैं जरूर आऊंगा और वहां के लोगों से मिलूंगा। हमने हिमाचल प्रदेश में नैशनल हाइवे के लिए 14,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हम बॉर्डर एरिया के पास गांवों के विकास के साथ रोपवे की सुविधा भी लाए हैं।’ पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के युवा जानते हैं कि साफ नीयत के साथ, ईमानदार नीयत के साथ हिमाचल का विकास कोई कर सकता है, तो वो बीजेपी ही है।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ा है। आज दुनिया भर के देश भारत से जुड़ना चाहते हैं। इसका कारण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “हमारे देश में बहुत दश्कों तक सरकारें अस्थिर रहीं. किसी को बहुमत ना मिलने के चलते मिली-जुली सरकारें थी। सरकार कितने दिन चल पाएगी इसको लेकर नागरिकों के मन में शंका हुआ करती थी, दुनिया के मन में शंका हुआ करती थी जिस कारण भारत से कोई जुड़ना नहीं चाहता था। हालांकि, अब 8 साल पहले, साल 2014 से स्थिर सरकार है और अब भारत का हर नागरिक सरकार पर भरोसा करता है इसी तरह दुनिया भी भारत पर भरोसा करती है।”
Read also: ई ट्रेडिंग के खिलाफ गोहाना की अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल का छठा दिन
पीएम मोदी ने कहा, ‘हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर ऊंचा रखा है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे खेल हो या कला, हिमाचल प्रदेश के युवाओं का उत्साह और स्किल देश के लिए फायदेमंद हो रहा है। युवाओं को प्रोत्साहित करना बीजेपी की प्राथमिकता है।’ इस मौके पर पीएम ने कहा, ‘कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के हजारों युवा साथियों को इस निर्णय से अनेक अवसर मिलने वाले हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हिमाचल के लोग, हिमाचल के युवा भी, बीजेपी सरकार की वापसी का मन बना चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
