असम में भूकंप के तेज झटके, मेघालय सहित दक्षिणी बंगाल के कई जिले प्रभावित

असम में सुबह तड़के भूकंप के झटके महसुस किए गए जिससे लोगों में डर का माहौल है । भूकंप की तीव्रता 6.4 रिक्टर स्केल मापी गई थी । बता दें यह झटका सुबह 7: 51 आया  जिससे फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नही आई है लेकिन इस स्थिति को यूं ही नही टाला जा सकता ।

 

National Center for Seismology के अनुसार असम भूकंप के इस झटके से हिल गया है। यह भूकंप 17 किलोमीटर की गहराई पर 7 : 51 पर आया जिसके झटके असम के मेघालय और दक्षिणी बंगाल में भी महसूस किए गए । पूर्वोत्तर के सिलीगुड़ी के साथ साथ बंगाल के विभिन्न जिलों  में भूकंप के झटके 7 : 55 पर  महसूस किए गए  । सुबह सभी लोग सोए हुए थे इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर आ गए, चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल छा गया । 20 सेकेंड के बाद भूकंप शांत हो गया ।

 

ALSO READ – देश में हर दिन होगा 9250 मीट्रिक टन से भी ज्यादा ऑक्सीजन का उत्पादन, पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

 

 

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल  कहा की असम में तेज  भूकंप आया । उन्होंने  सबकी भलाई की कामना करते सभी से सतर्क रहने का आग्रह किया है । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं भूंकप का सभी जगहों से अपडेट लेता रहूंगा । सोनोवाल  ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ को भी ट्वीट कर साझा किया है ।

 

 

 

 

पीएम मोदी ने भी संभव सारी मदद करने का आश्वासन दिया है ।

 

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *