लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से बनने वाली बीजेपी की सरकार में इन दिनों अंदरूनी उठापटक जारी है। एक तरफ जहां योगी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग में हुए तबादलों का मामला गर्माया हुआ था उसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री जितिन प्रसाद के पीडब्लूडी विभाग में हुए ट्रांसफर पर जांच बैठा दी। वहीं अब इस बीच पार्टी के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक चर्चा में आ गए हैं।
पार्टी से नाराज चल रहे थे दिनेश खटीक
दरअसल, यूपी में ट्रांसफर के खेल के बीच जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर ने यूपी की राजनीति में खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ समय से विभाग में काम का बंटवारा न होने से मंत्री दिनेश खटीक नाराज चल रहे थे। उन्होंने इस बात की शिकायत अपने सीनियर मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कर चुके हैं। जिसके बाद अब उनके इस्तीफे की खबर सामने आई है। हालांकि, यह अभी सिर्फ उनके करीबी लोगों का कहना है कि खटीक ने इस्तीफा दे दिया है, इसकी अभी तक आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं की गई है।
Read Also – फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी सेक्सवर्धक दवाइयों की खेप
कार्यवाही से नाराज मंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली पहुंचे
खबरों के मुताबिक, दिनेश खटीक ने कल यानी मंगलवार दोपहर ही इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि, कल लखनऊ में मंत्रि परिषद की बैठक में भी वे शामिल नहीं हुए थे। वहीं दूसरी तरफ PWD विभाग में जिस तरह से तबादले हुए है उससे नाराज पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी दिल्ली पहुंच गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
