मिस्र में कोरोना वायरस के 167 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की संख्या अब 95314 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि 200 से कम रही।
यहां शनिवार को इस महामारी के कारण 21 मरीजों की मौत हुई और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 4992 तक पहुंच गया। वहीं, 1119 लोगों को इस संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। देश में अब तक 52672 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके प्रकोप से अमेरिका में 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं
Also Read- Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
जबकि ब्राजील में इस महामारी से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार चली गई है, जिसके साथ ही विश्व भर में अब तक 1.96 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा करीब 7.26 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना से अब तक 4,99,8017 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 162,423 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 301,2412 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 100,477 लोगों की मौत हो चुकी है।
Also Read- कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने की तैयारी, 225 रुपए होगी भारत में कीमत !
भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 53,879 लोग स्वस्थ हुए तथा 861 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 21,53,011 तथा मृतकों का आंकड़ा 43,379 हो गया है। वहीं 1480885 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9870, कनाडा में 9024, नीदरलैंड में 6178, स्वीडन में 5763, इक्वाडोर में 5916, इंडोनेशिया में 5658, मिस्र में 4992, चीन में 4681, इराक में 5310, बोलीविया में 3587, रोमानिया में 2659, फिलीपींस में 2209, ग्वाटेमाला में 2197, स्विट्जरलैंड में 1986, यूक्रेन में 1906, आयरलैंड में 1772, पुर्तगाल में 1750, पोलैंड 1800, पनामा 1609, किर्गिजस्तान 1459, होंडुरास 1476 और अफगानिस्तान 1312 लोगों की मौत हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

