Spice Jet Emergency Landing: दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार फ्लाइट के टेक ऑफ करने के थोड़ी देर बाद ही विमान जब 5 हजार फिट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुंआ देखा गया। जिसकी वजह से फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिग कराई गयी। फ़िलहाल धुंआ उठने की कोई वजह सामने नहीं आई है।
Read also: Corona Update: कोरोना की सुपरस्पीड जारी, लगातार आ रहे 17 हजार से अधिक मामले
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, विमान में धुआं भरा हुआ है। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है और दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा।
बता दें कि 19 जून को भी स्पाइस जेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान के पंखे में आग की खबर के बाद दिल्ली जा रही विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था। इस विमान में 185 लोग सवार थे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
