Punjab Encounter: पंजाब के अटारी में पुलिस और बदमाशों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है। करीब 6 घंटे तक चले इस एनकाउंटर में सभी बदमाश मारे गए हैं और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक अमतृसर के अटारी में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल कुछ शूटर छिपे हुए थे। इनकी जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया और अटारी के चीचा भकना गांव की एक पुरानी हवेली में छिपे बदमाशों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में जगरूप रूपा और मनप्रीति उर्फ मनु खुसा को भी मार गिराया गया है जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। वहीं इस एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मी और करीब 3 स्थानीय लोग घायल हुए हैं।
Read Also GST पर बोले राहुल गांधी, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ
फिलहाल पुरानी हवेली में पंजाब पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है। स्थानीय विधायक की ओर से दावा किया गया है कि पुरानी हवेली में मौजूद सभी बदमाश मारे गए हैं। पंजाब पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि चार शूटर्स को मार गिराया गया है और फिलहाल सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस को मौके से एक एके-47, पिस्तौल और एक बैग भी बरामद हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
