(देवेश कुमार): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगो से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की साथ ही पर्यावरण मंत्री ने लोगों से अपील की जो लोग दफ्तर जा रहे हैं। वे कार या बाइक शेयर करें। नियमों का उल्लघंन होने पर लोग ग्रीन दिल्ली ऐप पर शिकायत करे। दिल्ली में प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब हो रही है तो वहीं दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान के तहत काम कर रही है दिल्ली में प्रदुषण बेहद खराब श्रेणी में है ऐसे में सरकार अपनी तरफ से लगातार कोशिश में जुटी है सीएक्यूएम के आदेश के तहत ग्रेप का तीसरा चरण भी लागू है कंसट्रक्शन और डिमोलिशन गतिविधियों पर रोक लगी हुई है हालाकी पर्यावरण मंत्री ने कल बीजेपी के ऑफिस में चल रहे निर्माण कार्य में नियमो का उलंघन होने पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसको लेकर बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला और प्रदूषण के खिलाफ बीजेपी की गंभीरता पर सवाल खड़े किए। Delhi Pollution
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जहां राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं तो वहीं दिल्ली सरकार का दावा है की प्रदूषण को कम करने का जितना प्रयास केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है, आज की तारीख में कोई नहीं कर रही है, 24 घंटे दिल्ली में बिजली दी जिससे जनरेटर चलने बंद हुआ, ईवी पॉलिसी लेकर आए। ग्रीन बेल्ट को बढ़ाया, 23 प्रतिशत किया। विंटर एक्शन प्लान बनाया पटाखे रोकने के लिए जनजागरण अभियान चलाया।
वही राजधानी दिल्ली की आबोहवा को बेहतर करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से पांच तरह की अपील की है जिसमे वर्क फ्रॉम होम करने की लोगो से अपील की है. सर्दियों में सोसाइटी में गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दें, आप के आस पास कही भी निर्माण चल रहा है तो दिल्ली ग्रीन ऐप पर इसकी शिकायत भेजे। साथ ही अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक शेयर करें. जिससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लग सके।
Read also:भाजपा ने दिल्ली में हर घर सम्पर्क यात्रा अभियान शुरू किया
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदुषण बढ़ रहा है हालांकि सरकार अपनी तरफ से पूरी तरह मुस्तैद है और विंटर एक्शन प्लान के तहत प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है तो वहीं अब ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से work-from-home और ऑफिस जाने के लिए ट्रांसपोर्ट शेयर करने की अपील की है। जिससे की वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आए। और दिल्ली वसियों को स्वच्छ हवा मिल सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
