नई दिल्ली (रिपोर्ट- विनय सिंह): फेसबुक इंडिया को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में निपटारा हो जाने तक अगली बैठक पर रोक लगाई है।विधानसभा की कमेटी ने फेसबुक इंडिया को दिल्ली दंगा मामले को लेकर नोटिस जारी करते हुए पेश होने को कहा था।
दिल्ली दंगा मामले में फेसबुक की भूमिका को लेकर दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। फेसबुक इंडिया के हेड अजीत मोहन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शांति और सद्भाव कमेटी को अगले आदेश तक इस मामले में कोई भी बैठक करने से मना कर दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा की इस कमेटी को नोटिस जारी करते हुए 1 हफ्ते में जवाब मांगा है।
Also Read- महबूबा मुफ़्ती की पीएसए के तहत हिरासत बढ़ाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बेटी इल्तिजा
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली विधानसभा द्वारा भेजे गए नोटिस को फेसबुक इंडिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। दरअसल विधानसभा कमेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हेट स्पीच नियमों को जानबूझकर लागू नहीं करने के आरोप में यह नोटिस दिया था और स्पष्टीकरण मांगा था।
इससे पहले भी कमेटी ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख को सितंबर माह में ही समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया था। विधानसभा समिति ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों को लेकर फेसबुक को नोटिस जारी किया था। समिति ने एक खबर के बाद यह कार्रवाई शुरू की थी। इस खबर में दावा किया गया था कि फेसबुक इंडिया के एक वरिष्ठ ने कथित रूप से भड़काऊ पोस्ट साझा करने वाले तेलंगाना के बीजेपी विधायक को स्थाई रूप से प्रतिबंधित करने में रुकावटें पैदा की थी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
