यूपी गेट पर किसान कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए दंगों की वजह से कई लोगो ने आंदोलन का साथ छोड़ दिया है तो वही विरोधी पक्ष भी तेज होता नजर आ रहा है, भाजपा के कई समर्थकों ने खुलकर किसान आंदोलन का विरोध करना शुरु कर दिया है ।
इसी बीच आंदोलित किसानों ने बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर और एक अन्य विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ आंदोलन में आकर मारपीट करने और अराजकता फैलाने को लेकर कौशांबी थाने में तहरीर दी है हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है पुलिस जांच की बात कह रही है जिसे लेकर किसान यूनियन के लोग काफी गुस्से में है ।
ALSO READ – सिंघु बॉर्डर में तनाव के चलते हरियाणा सरकार ने 14 जिलों में इंटरनेट सेवाएं की बंद
गौरतलब है कि 26 जनवरी के बाद से ही आंदोलन कुछ कमजोर होता हुआ नजर जरुर आया था लेकिन राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद से किसान आंदोलन में अहम बदलाव आया है जिसके बाद से ही किसानों की संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है इसके अलावा लोग स्थानीय लोग भी धीरे धीरे समर्थन में आ रहे हैं ।
बता दें किसानों के अनुसार भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर और एक अन्य विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर आंदोलन में अराजक तत्व फैलाने की कोशिश व किसानों के साथ मारपीट की है । उनका कहना है कि अब तक पुलिस ने FIR दर्ज नही की है जिसे लेकर किसान बेहद नाराज है, उनका कहना है कि वह दोबारा पुलिस स्टेशन जाएंगे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
