किसानों और बर्खास्त PTI शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आवास का किया घेराव

सिरसा। (रिपोर्ट- सतनाम सिंह) कुरुक्षेत्र के पीपली में गुरुवार को हुए लाठीचार्ज, खराब फसलों के मुआवजे व बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की पुन: बहाली की मांग को लेकर आज शुक्रवार को किसानों और बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने बरनाला रोड स्थित उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया। सिर्फ यही नहीं हरियाणा सरकार और डिप्टी सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की।

आपको बता दें, राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों ने और बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने पीपली में हुए लाठीचार्ज को लेकर और बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की पुन: बहाली की मांग को लेकर लघु सचिवालय स्थित धरना स्थल से आज रोष मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए बरनाला रोड स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास के समक्ष पहुंचे। उन्होंने यहां करीब डेढ़ घंटे तक जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुर्दाबाद व सरकार विरोधी नारे लगाए।

उन्होंने उपमुख्यमंत्री को 24 घंटों के भीतर सरकार से समर्थन वापस लेने, किसानों को खराब फसलों का 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलवाने, पीटीआई शिक्षकों को पुन: बहाल करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उपमुख्यमंत्री ने 24 घंटों में सरकार से अपना समर्थन वापस नहीं लिया तो उन्हें किसी भी गांव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जहां भी उपमुख्यमंत्री जाएंगे उनका विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान उपमुख्यमंत्री आवास के समक्ष एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन चौधरी व भारी पुलिस बल मौजूद था।

स्वामीनाथन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकल पचार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार से समर्थन वापस लेकर किसान हितैषी होने का सबूत दें। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करवाने वाले मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए। अगर उपमुख्यमंत्री उनकी मांगें पूरी नहीं करते तो उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के नक्शे कदम पर चलने की बात करने वाले उपमुख्यमंत्री अब किसानों पर लाठीचार्ज करने वाली सरकार का समर्थन कर रहे हैं यह बहुत ही गलत है।

गौरतलब है, केंद्र सरकार द्वारा कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों को लाने के खिलाफ गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पीपली में किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली बुलाई गई थी। हरियाणा के कई जिलों के किसान इस रैली में शामिल होने के लिए आ रहे थे। जहां सैकड़ों किसानों को तो रास्ते में ही रोक दिया गया था। इससे नाराज किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद पुलिस के लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter