संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने खापों की अगुवाई में रेलवे ट्रैक जाम कर दिये हैं। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक के समीप शाम 4 बजे तक धरना शुरू कर दिया है। हरियाणा में कई जगहों पर प्रशासन पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। रेलवे ट्रैक जाम के दौरान हरियाणा में कई ट्रेनें बाधित रहेंगी जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है।
Read Also उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करवाने व लखीमपुर खीरी में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज देशभर में रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में किसान व सामाजिक संगठनों ने चरखी दादरी में ढाणी फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर लाल कपड़ा बांधते हुए जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए रोष प्रदर्शन किया। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा जाएगा। किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन द्वारा चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए उनके साथ डीएसपी की ड्यूटियां लगाई गई हैं। साथ ही कई प्वाइंटों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और जीआरपी द्वारा भी अपने स्तर पर पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
करनाल में भी रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे और रेलवे स्टेशन पर किसानों ने मालगाड़ी को रोककर प्रदर्शन भी किया। यमुनानगर में भी किसानों ने अंबाला–सहारनपुर रेलवे ट्रैक को जाम किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बहादुरगढ़ में भी किसान रेलवे ट्रैक पर आए तो कुरूक्षेत्र में भी कुछ ट्रेनों को रेलवे स्टेशन पर ही रोका गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
