चरखी दादरी(प्रदीप साहु): जजपा की जिला स्तरीय मीटिंग को लेकर किसानों ने फौगाट खाप की अगुवाई में काले झंडों के साथ विरोध जताया। मीटिंग में पहुंचे दिग्विजय चौटाला को किसानों ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए।
साथ ही आगामी फैसले तक विरोध करने की बात कही। वहीं मीटिंग में पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसान सम्माननीय हैं, उनका विरोध सहन करने को तैयार हैं।
जजपा ने हमेशा किसानों की आवाज उठाई है। अगर किसानों की कोई मांगे रह गई हैं तो सरकार से दुष्यंत चौटाला माध्यम बनकर मांग उठाएंगे।

दरअसल, बृस्पतिवार को जजपा की जिला स्तरीय मीटिंग दादरी के लोहारू रोड स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित की गई। मीटिंग में जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के आने की सूचना मिलने पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गए थे।
किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जैसे ही दिग्विजय चौटाला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो किसानों ने नारेबाजी करते हुए काले झंडों के साथ विरोध किया।
Also Read फोगाट खाप की सर्वजातीय महापंचायत का बड़ा फैसला !
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आगामी आदेशों तक भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा।
वहीं, दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए 9 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर झज्जर में होने वाली जनसरोकार रैली का निमंत्रण दिया और कहा कि रैली में उमडऩे वाली भीड़ पार्टी का भविष्य तय करेगी।
दिग्विजय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झज्जर रैली में पार्टी के दो साल का मिशन जागरण व आने वाले तीन साल का प्लान तय होगा।
किसानों के विरोध करने पर कहा कि जजपा हमेशा किसानों के साथ रही है और उनकी आवाज बुलंद की है। हालांकि, सरकार ने किसानों की मांगे मान ली हैं। अगर किसानों की कोई मांगे रह गई हैं तो दुष्यंत चौटाला सरकार व किसानों का माध्यम बनने को तैयार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

