चरखी दादरी(प्रदीप साहू): एक बार फिर से किसान खापों की अगुवाई में सडक़ों पर उतकर सरकार का विरोध करेंगे। इस दौरान कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के संग मिलकर 31 मार्च को रोष प्रदर्शन करेंगे और पीएम मोदी का पुतला दहन करेंगे। यह निर्णय फौगाट खाप की अगुवाई में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में लिया गया।
फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में कई अहम निर्णय लिए गए। पंचायत में फौगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, पंवार सहित जिलेभर की सर्वखाप, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने, केंद्रीय मंत्री टेनी के इस्तीफा देने, ट्रैक्टरों के चालान काटने सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन शुरू करने की बात कही। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 31 जनवरी को खापों की अगुवाई में किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान किसान व महिलाएं ट्रैक्टरों पर सवार होकर प्रदर्शन में पहुंचेंगे और पीएम मोदी का पुतला दहन करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि 31 जनवरी को किसानों के साथ मिलकर किसान सडक़ों पर उतरते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए किसानों की मांगों के संदर्भ में राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि सरकार किसान व पत्रकारों को दबाने का प्रयास कर रही है। अगर इन पर कोई आंच आएगी तो खापें दादरी को सील कर देंगी। किसानों की मांगों को लेकर खापें एकजुुट होकर लड़ाई लड़ेंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

