(करण जयसिंह): दीवाली की खुशियों पर भीषण आग ने ग्रहण लगा दिया। एक तरफ जहाँ दीवाली की खुशियां मनाई जा रही थी। तो वही दूसरी और आतिशबाजी शार्ट सर्किट के चलते आग कहर बरपाने में लगी थी। तो कही सोसाइटी में ऐसा भी हुआ की आग लगी लेकिन सोसाइटी में आग बुझाने के उपकरण न होने के चलते घर मे रखा लाखो का सामान जल कर राख हो गया।
वही इस मामले में दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन अरोडा की माने तो दीवाली की रात जिले भर से 20 जगहों से आग की सूचना आई थी। जहाँ समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया इसमे ज्यादातर कूड़े कबाड़ में लगी आग की सूचना थी जो आतिशबाजी की चिंगारियों की वजह से लगी तो वही मानेसर और बसई इंड्रस्टीयल एरिया की दो फैक्ट्रियों में भी आग की सूचना मिली जहाँ मौके पर पहुंचे दमकल विभाग कंर्मियो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
Read also:लगभग डेढ़ घंटे बाद 2 बजकर 2 मिनट पर फिर से बहाल हुआ वाट्सअप
वही इस दौरान सेंट्रल पार्क फ्लावर वैलीसोसाइटी के फ्लोर में लगी आग के बाद बड़ी लापरवाही यह भी देखने मे आई के सोसाइटी में आग बुझाने के उपकरण ही मौजूद नही थे। जिसके चलते आग ने भीषण रूप इख्तियार कर लिया और लाखों का सामना जल कर राख हो गया। गनीमत रही के उस वक़्त इस फ्लैट में कोई मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा सामने आ सकता था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
